लगातार 400 घंटे तक वर्चुअल कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने पर डाॅ प्रदीप उपाध्याय को मिला साहित्य गौरव सम्मान

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी। लगातार 400 घंटे तक वर्चुअल कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए डाॅ. प्रदीप उपाध्याय को काव्य मंच बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति ने साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा है। बाजपुर की समिति की ओर से ये सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें 35 देशों के 3970 कवियों ने भाग लिया था। डाॅ. उपाध्याय नैनीताल जिले के भीमताल स्थित राजकीय उचच माध्यमिक विद्यालय महरागांव में हिन्दी विषय में सहायक अध्यापक हैं। वे नवाचारी शिक्षक होने के साथ-साथ प्रख्यात कवि, लेखक, रंगकर्मी, चित्रकार, संगीतज्ञ, संस्कृतिकर्मी और उद्वोषक भी हैं।

6 thoughts on “लगातार 400 घंटे तक वर्चुअल कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने पर डाॅ प्रदीप उपाध्याय को मिला साहित्य गौरव सम्मान

  1. When you shop online for an effective treatment, you want to pharmacy one rx , an effective treatment, at greatly reduced prices
    If you need to get vaccinated, get the adult vaccine before pregnancy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *