garhwalsamachar.com देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है।
आज यानी सोमवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते 24 से 26 जनवरी तक वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ सकती है।
धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से फौरी राहत
प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम शुष्क बना है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से फौरी राहत महसूस की जा रही है।
हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को दिन में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है।
सोमवार शाम से बढ़ सकती है ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार शाम से ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ सकती है। जिसके चलते तीन दिन बादलों का डेरा रहने की संभावना है।
इस बीच उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि में कहीं-कहीं भारी वर्षा व बर्फबारी हो सकती है। निचले क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 23.4, 7.0
- ऊधमसिंह नगर, 24.8, 5.0
- मुक्तेश्वर, 11.5, 2.3
- नई टिहरी, 13.8, 3.4
- मसूरी, 9.6, 1.1
- नैनीताल, 11.2, 2.4
Simply compare online offers to buy king pharmacy . Also offer free shipping!
However, severe and recurrent herpes simplex eye infections may lead to serious scarring, impaired vision and even severe sight impairment in some cases.