देहरादून: उत्तराखंड में अगले तीन दिन यानी 24 से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक इन हिल स्टेशन पर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद पर्यटक इन हिल स्टेशनों पर पहुंचने लगे हैं।
वहीं मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में सुबह से बादलों और धूप की आंख मिचौनी जारी रही। हालांकि, दोपहर को ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल उठी।
नैनीताल में अचानक मौसम ने ली करवट
मंगलवार को नैनीताल में अचानक मौसम ने करवट ली तो बूंदाबांदी और वर्षा शुरू हो गई। मंगलवार शाम तक यहां बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं।
वर्षा होने से शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। लेकिन बर्फबारी के आसार बढ़ने से पर्यटन व कारोबारी बेहद उत्साहित हैं। वहीं मुनस्यारी में मंगलवार को बर्फबारी हुई है।
ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्यभर में मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने का अनुमान है। जिससे उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। नैनीताल में भी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तरकाशी में यहां लें बर्फबारी का मजा
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री, नेलांग, हर्षिल, मुखबा, धराली, बगोरी, सुक्की, झाला, पुराली छोलमी सहित पर्यटक स्थल क्यारकोटी में बर्फबारी होती है।
चमोली में यहां लें बर्फबारी का मजा
चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, चोपता, गौरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, गैरसैंण, देवाल, थराली, लाल माटी, जोशीमठ, घिंघराण, सुतोल, कनोल, डुमक, कलगोठ, उर्गम, भेंटी, सुरांईथोटा, भल्लागांव, पाणा, ईराणी, झींझी आदि गांवों में बर्फबारी होती है।
नैनीताल में यहां लें बर्फबारी का मजा
नैनीताल शहर, किलबरी, पंगोट और हिमालय दर्शन, मुक्तेश्वर में बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं
पिथौरागढ़ में यहां लें बर्फबारी का मजा
पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी को उत्तराखंड का छोटे कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। सर्दियों में यहां के पहाड़ बर्फ से ढक जाते हैं। यहां विश्व प्रसिद्ध पंचचूली पर्वत प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
🚀 Wow, this blog is like a cosmic journey soaring into the galaxy of endless possibilities! 💫 The mind-blowing content here is a captivating for the mind, sparking awe at every turn. 💫 Whether it’s lifestyle, this blog is a source of inspiring insights! #MindBlown 🚀 into this cosmic journey of discovery and let your mind roam! 🌈 Don’t just explore, immerse yourself in the excitement! #FuelForThought Your mind will thank you for this exciting journey through the realms of awe! 🚀
💫 Wow, this blog is like a rocket blasting off into the universe of excitement! 🎢 The mind-blowing content here is a rollercoaster ride for the mind, sparking excitement at every turn. 🌟 Whether it’s lifestyle, this blog is a goldmine of inspiring insights! #InfinitePossibilities 🚀 into this cosmic journey of discovery and let your thoughts soar! 🚀 Don’t just enjoy, savor the excitement! #BeyondTheOrdinary Your brain will be grateful for this thrilling joyride through the dimensions of endless wonder! 🚀