Cricketer Rishabh Pant: नारसन चेकपोस्ट से हरिद्वार शांतिकुंज तक आठ ब्लैक स्पॉट, 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र

उत्तराखंड देहरादून

सार

विस्तार

पिछले माह क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर नारसन चेकपोस्ट से लेकर हरिद्वार शांतिकुंज तक सर्वे का काम पूरा हो गया है। सड़क सुरक्षा समिति ने इस बीच आठ ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं जो हादसों के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं।

इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति ने राजमार्ग पर 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हित किया है। सड़क सुरक्षा समिति की सर्वे रिपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी भेज दिया गया है। ताकि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर एहतियाती कदम उठाकर हादसों को रोका जा सके।

सड़क सुरक्षा समिति में आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी, एआरटीओ हरिद्वार रश्मि पंत, एआरटीओ कुलवंत सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल रहे।

सड़क सुरक्षा समिति ने इन आठ स्थानों पर पाए ब्लैक स्पॉट
शांतिकुंज, चंडी चौक, हरिलोक तिराहा, रानीपुर झाल तिराहा, ख्याति ढाबा तिराहा, बांग्ला बाईपास जंक्शन, मंगलौर तिराहा व नारसन झबरेड़ा तिराहा से गुरुकुल तक आठ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। समिति ने यहां एहतियाती कदम उठाने के लिए सुझाव भी दिए हैं। जिसके तहत शांतिकुंज के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बीम पर रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने, चंडी चौक पर रोड मार्किंग को पेंट करने, नजीबाबाद और देहरादून से आने वाले यातायात के लिए स्पष्ट दिशा सूचक लगाए जाने की सिफारिश की गई है।

इसके अलावा हरिलोक तिराहा पर रोड मार्किंग, ट्रैफिक कमिंग इमेजर्स, वाहन चालकों की सुविधा के लिए अंडरपास और सर्विस लेन के बोर्ड लगाए जाने की संस्तुति समिति ने की है। साथ ही रानीपुर झाल तिराहे के पास ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने और स्पीड ब्रेकर की सिफारिश की है। जबकि ख्याति ढाबा तिराहा पर बहादराबाद की ओर से कैट आई ब्लिंकर लगाए जाने का सुझाव दिया है।

बांग्ला बाईपास जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, तिराहे पर लगे होर्डिंग और विज्ञापन के बोर्ड हटाए जाने का सुझाव दिया गया है। जबकि मंगलोर तिराहे पर नाले का निर्माण कराए जाने के साथ ही सर्विस रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने, रोड मार्किंग पेंट करने और और बस अड्डा तिराहा तक फ्लाईओवर निर्माण की सिफारिश की गई है।

ये हैं 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र

पुराना आरटीओ चौक, प्रेमप्रकाश घाट, पंतदीप पार्किंग, हरकी पैड़ी, दीनदयाल पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, होटल प्रमिला के समीप, जर्स कंट्री, बहादराबाद तिराहे से टोल प्लाजा तक, बड़ेड़ी राजपूतान से बांग्ला बाईपास तक, रतमऊ नदी पुल, कोर कालेज, डंढ़ेड़ी गांव, वन वे फूड कोर्ट, नगला इमरती, साईं ईश्वर फिलिंग स्टेशन के पास, मंगलौर फ्लाईओवर, कपूर अस्पताल के पास, गुड़मंडी मंगलौर, मंडावली कट और नारसन बॉर्डर के पास।

 

सड़क सुरक्षा समिति ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी सौंप दी गई है। जिसमें ब्लैक स्पॉट के आसपास एहतियाती कदम उठाने की सिफारिश की गई है। – शैलेश तिवारी, आरटीओ (प्रवर्तन)

270 thoughts on “Cricketer Rishabh Pant: नारसन चेकपोस्ट से हरिद्वार शांतिकुंज तक आठ ब्लैक स्पॉट, 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र

  1. Great blog! Do you have any tips and hints for aspiring writers? I’m planning to start my own website soon but I’m a little lost on everything. Would you propose starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m totally overwhelmed .. Any ideas? Appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *