Uttarakhand Weathe

Uttarakhand Weather: मैदान के कई जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, मुनस्यारी व दरामा घाटी में बर्फबारी

उत्तराखंड देहरादून पिथौरागढ़

सार

विस्तार

उत्तराखंड में आने वाले 48 घंटों में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम कड़ी परीक्षा लेने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मंगलवार से बुधवार तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की पूरी संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मंगलवार सुबह  मुनस्यारी और धारचूला की दारमा व व्यास घाटी में हिमपात हुआ। उधर, निचले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में भी कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि वैसे तो मौसम के बदले मिजाज का असर 30 जनवरी तक दिखाई देगा लेकिन आने वाले 48 घंटे काफी भारी पड़ सकते हैं। पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन, हिमस्खलन की पूरी संभावना है।कहां कैसा है आज मौसम का हाल जानिए…

  • टिहरी में बादल छाए। शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी।
  • यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बादल छाए।
  • मसूरी में छाए घने बादल। ठंडी हवा ने किया परेशान।
  • जोशीमठ में छाए घने बादल। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार।
  • विकासनगर में छाए बादल। हल्की बूंदाबांदी।
  • श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं बादल छाए हुए हैं और कहीं धूप निकली है।
  • टनकपुर में रिमझिम बारिश।
  • डीडीहाट में घने बादल छाए।
  • लोहाघाट में बारिश।
  • चंपावत में हल्की बारिश।
  • नैनीताल में बूंदाबांदी, रामनगर में छाए बादल।
  • पंतनगर में आधी रात से हल्की बारिश जारी।
  • अल्मोड़ा में घने बादल।
  • बाजपुर में हल्की बारिश।
  • रीठा साहिब में रात से लगातार बारिश।
  • पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी। मुनस्यारी और धारचूला की दारमा व व्यास घाटी में हिमपात हुआ।
  • रुद्रपुर में हल्की बारिश।
  • बागेश्वर में बादल छाए।

2 thoughts on “Uttarakhand Weather: मैदान के कई जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, मुनस्यारी व दरामा घाटी में बर्फबारी

  1. Very well written article. It will be beneficial to anyone who employess it, as well as yours truly :). Keep doing what you are doing – can’r wait to read more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *