हल्द्वानी। पठान मूवी को लेकर शहर में पुलिस एलर्ट मोड में हैं। बुधवार को हल्द्वानी में वाॅकवे माॅल व लक्ष्मी सिनेमा में पठान मूवी का शो होना है। गौरतलब है कि हिंदूवादी संगठनों ने मूवी के विरोध की घोषणा की है। काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मूवी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि कहीं से भी किसी भी तरह की विरोधा की सूचना नहीं है।