‘मेरा वोट- मेरा भविष्य’ पर विशाखा ने लिखा सबसे अच्छा निबंध

उत्तराखंड नैनीताल

 

हल्द्वानी। महिला डिग्री काॅलेज में बुधवार को स्वीप प्रकोष्ठ के तहत प्राचार्य डाॅ. शशि पुरोहित के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को मतदाता सूची में नाम रजिस्टर, वोटर आईडी बनाने के लिए फाॅर्म 6 की जानकारी, मतदाता जागरूकता गीत ‘वोट करो मतदान करो’ का प्रचार, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर्स हेल्पलाइन नंबर 1950 आदि की जानकारी दी गई। साथ ही इस मौके पर ‘मेरा वोट मेरा भविष्य , एक वोट की शक्ति’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें बीए तृतीय वर्ष की विशाखा पहले, बीएससी द्वितीय वर्ष की मनीषा गहतोड़ी दूसरे और बीए तृतीय वर्ष की मधुलिका भट्ट व बीएससी तृतीय वर्ष की मनीषा बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। यहां वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

3 thoughts on “‘मेरा वोट- मेरा भविष्य’ पर विशाखा ने लिखा सबसे अच्छा निबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *