देहरादून। देहरादून पुलिस ने गणतंत्र दिवस का ट्रफिक और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। वीआईपी और अधिकारी सर्वे चैक से रोजगार तिराहा से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार संख्या-एक से प्रवेश करेंगे।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सभी प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम देखने आने वाले लोग अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज और आईआरडीटी आॅडिटोरियम नियर सर्वे चैक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार संख्या चार और पांच से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। वीआईपी और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।
धर्मपुर, दर्शनलाल चैक, दून चैक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड, सर्वे चैक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर काॅलेज ग्राउंड में पार्क होंगे। राजपुर रोड सवे परेड में आने वाले प्रतिभागी और दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे। परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरियर भी लगाएं जाएंगे।
विक्रम और सिटी बसों के रूट डायवर्ट
रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे। धर्मपुर रूट के विक्रम तहसील चैक से दून चैक-एमकेपी चैक की ओर, आईएसबीटी रूट के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे। वहीं, प्रेमनगर रूट विक्रम प्रभात कट से वापस और राजपुर रूट के ग्लोब चैक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे। वही, आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।