देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आईएसबीटी में एकदिवसीय धरना दिया। कर्मचारियों ने रोडवेज प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। वक्ताओं ने कहा कि रोडवेज प्रबंधन कर्मचारियों की रोजी रोटी छीनना चाहता है। रोडवेज का निजीकरण किया जा रहा है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। संविदा विशेषण कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग कई सालों से की जा रही है, लेकिन रोडवेज सुनने को तैयार नहीं है। धरने पर मोर्चा के प्रदेश संचोजक अशोक चैधरी , दिनेश पन्त, रवि नंदन कुमार, रामकिशन राम, राकेश पेटवाल, केपी सिंह, प्रेम सिंह रावत, मेजपाल सिंह, नमन शर्मा आदि मौजूद रहे।