आखिरकार प्रदेश सरकार ने नवगठित ग्राम पंचायतों की बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साढ़े तीन माह से बजट मिलने का इंतजार कर रहे थे। राज्य सरकार की ओर से करीब बीस करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
सरकार की ओर से डेढ़ साल बाद सितंबर माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराकर ग्राम पंचायतों का 18 अक्तूबर को गठन करा दिया गया था। 19 अक्तूबर को प्रधानों को शपथ भी दिलाकर 20 अक्तूबर को ग्राम पंचायत की पहली बैठक करा ली गई थी। जब नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कार्यभार संभाला तो उन्हें पंचायतों के बैंक खाते खाली मिले। इसके कारण ग्राम प्रधान बजट नहीं मिलने साफ-सफाई तक भी कार्य नहीं करा पा रहे थे। ग्राम प्रधान जल निकासी के लिए नाला, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, पेयजल, पथ प्रकाश आदि कोई भी कार्य नहीं करा पा रहे थे।
अब राज्य सरकार की ओर से जनपद की समस्त 318 ग्राम पंचायतों के लिए 13 करोड़ 54 लाख छह हजार रुपये की किस्त ग्राम विकास कार्य कराने के लिए जारी कर दी गई है, जबकि जनपद के छह ब्लॉकों के लिए छह करोड़ दो लाख रुपये की राशि भेजी गई है। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों को कुल 19 करोड़ 56 लाख छह हजार रुपये पहली किस्त के रूप में दिए गए हैं।
ग्राम पंचायतों को मिली धनराशि का विवरण
– विकास खंड बहादराबाद में 37638000 रुपये, भगवानपुर
में 25352000 रुपये, लक्सर में 19440000 रुपये, नारसन में 25408000
रुपये, रुड़की में 20498000 रुपये और खानपुर की ग्राम पंचायतों के लिए 7070000 रुपये की धनराशि जारी की गई है।
क्षेत्र पंचायतों को मिली धनराशि का विवरण बहादराबाद क्षेत्र पंचायत को 16646000 रुपये, भगवानपुर
को 11234000 रुपये, लक्सर 9162000 रुपये, नारसन को 11126000 रुड़की को 8888000 और खानपुर को 3144000 को बजट दिया गया है।
ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। नई बनी ग्राम पंचायतों में बैंक खाता खुलने और मैपिंग होने के कारण कुछ दिक्कते आ रही हैं, लेकिन उनमें भी एक सप्ताह के भीतर ही धनराशि पहुंच जाएगी।
-अतुल प्रताप सिंह, डीपीआरओ, हरिद्वार
I urge you steer clear of this site. My personal experience with it was nothing but disappointment and concerns regarding fraudulent activities. Exercise extreme caution, or better yet, seek out a more reputable service to fulfill your requirements.
I strongly recommend stay away from this platform. My personal experience with it was only disappointment as well as concerns regarding scamming practices. Be extremely cautious, or better yet, find a more reputable platform for your needs.
I urge you steer clear of this site. My personal experience with it has been only dismay and concerns regarding fraudulent activities. Proceed with extreme caution, or even better, look for a trustworthy platform to fulfill your requirements.
I highly advise to avoid this platform. My own encounter with it has been nothing but frustration as well as suspicion of scamming practices. Proceed with extreme caution, or better yet, look for a more reputable platform to fulfill your requirements.
I highly advise to avoid this site. The experience I had with it was purely disappointment and concerns regarding deceptive behavior. Proceed with extreme caution, or alternatively, seek out an honest platform to meet your needs.
That was my worst thought.
More offers at online pharmacy tadalafil after comparing online prices
CD4 cells are one kind of immune cell.