सहकारी बैंक में लोन घपला, अफसर समेत तीन पर केस

उत्तराखंड देहरादून

सहकारी बैंक में लोन घपला, अफसर समेत तीन पर केस

देहरादून। जिला सहकारी बैंक में लाखों रूपये का लोन घपला सामने आया है। जिन लोगों के नाम लोन जारी किया, उनमें कुछ ने तो लोनल मिलने से ही इंकार कर दिया। घपले की प्राथमिक जांच के बाद बैंक की तरफ सस्पेंड किए गए कनिष्ठ शाखा प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस बैंक की तरफ से केस में दिए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है।

एसएसआई पटेलनगर दीपक रावत ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक प्रशासन ने तहरीर दी। कहा कि बैंक की पटेलनगर स्थित शाखा में लोन फर्जीवाड़ा हुआ। जिसमें तत्कालीन कनिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र शर्मा निवासी पार्क रोड, शंकर थापा निवासी डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट और संदीप कपूर निवासी हरिद्वार रोड चैहान मार्केट को आरोपी बनाया गया है। कहा कि बैंक शाखा में लोन में गड़बड़ियों की शिकायत पर उप महाप्रबंधक लेखा विश्व विजय सिंह को जांच अधिकारी बनाचा गया। उनकी रिपोर्ट पर कनिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार को 17 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया गया। बैंक प्रबंध समिति की तीन अक्टूबर 2022 को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर आरोप पत्र जारी किया गया। जांच में सामने आया कि जिन आठ लोन में फर्जीवाड़ा हुआ वह विनिल कुमार, किशन पाल, प्रियंका जोशी, राज कुमार, विजय जोशी, राहुल कुमार, विनोद टम्टा और संजय जोशी नाम पर जारी हुए। इन लोन में एक भी किश्त जमा नहीं हुई। जांच मेंु पता लगा कि नरेंद्र शर्मा ने शंकर थापा और संदीप कपूर के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *