ऋषिकेश : कृषि उत्पादन मंडी समिति तिराहा के समीप स्थित एक होटल के कमरे से एक युवक और युवती मृत अवस्था में मिले हैं। होटल का कमरा बंद था, युवक बिजनौर और युवती ऋषिकेश की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शाम के समय आए थे होटल में
सोमवार की दोपहर 1:30 बजे मंडी तिराहा स्थित होटल मधुबन के कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी होटल के एक कमरे में एक युवक और युवती बीती शाम रहने के लिए आए थे। कमरा अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय टीम सहित मौके पर पहुंचे। दरवाजा किसी तरह से खुलवा कर पुलिस की टीम भी पहुंची। अंदर डबल बेड पर युवती और युवक मृत अवस्था में पड़े थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होटल में जमा कराई गई आईडी के मुताबिक युवक की पहचान हिमांशु राजपूत (27 वर्ष) पुत्र राजपाल सिंह निवासी अलीपुर नगला, मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश, युवती की पहचान वर्षा राजपूत (24 वर्ष )पुत्री श्याम सिंह निवासी काले की ढाल, हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के गले में फंदा लगा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमरे में पुलिस की टीम को मिले दो मोबाइल की भी जांच कर रही है।
Find your Marc Jacobs favorites at discounted prices at the marc jacobs outlet.