देहरादून। दून की बेटी अमीशा बसेडा फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंछ 2023 चुनी गई है। फेमिना मिस इंडिया ने 30 प्रदेशों से चयन कर सूची जारी कर दी है। अब ये सुंदरियां 15 अप्रैल को मणिपुर में होने वाले फिनाले में प्रतिभाग करेगी। यहां से फेमिना मिस इंडिया चुनी जाएगी।
अमीशा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और nऑस्ट्रेलिया में जाॅब करती है। उनके पिता वरिष्ठ फिजीशियन डा. हरीश बसेडा दून मेडिकल काॅलेज अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के हेड है और मां डा. तरूणा बसेडा एसआरएचयू जौलीग्रांट में उप प्राचार्य एवं फाॅर्माकोलाॅजी की एचओडी है। छोटा भाई अस्मित 12वीं का छात्र है। परिवार यहां बल्लुपुर आर्शीवाद एन्कलेव में रहता है और मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट के गांव बरसायत के रहने वाले हैं। पांच राउंड के बाद 30 प्रदेशों से 30 युवतियों का चयन किया गया है। उत्तराखंड से अंतिम राउंड में आठ प्रतिभागी थी। यूपी में जन्म होने की वजह से अमीशा का चयन यूपी से भी हो गया था, बाद में उसे उत्तराखंड में चयनित किया गया। अमीशा ने हाईस्कूल ब्राइटलैंड और इंटर की पढ़ाई दून इंटरनेशनल से किया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई दो साल मणिपाल एवं दो साल यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्विंसलैंड ब्रिसबेन से की। अमीशा शुरू से ही होनहार रही है।