देहरादून। सीपीएम समेत विभिन्न संघठनों ने सोमवार को बेरोजगारों को न्याय देने की मांग को लेकर दीनदयाल उपाध्याय पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक कूच किया। इस दौरान सभी ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सीपीएम के सचिव अनंत आकाश, निर्मला बिष्ट, सुरेंद्र अग्रवाल, डाॅ उमा भट्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।
게임 중에도 항상 경각심을 가져야겠어요, 조심합시다!! 방문하다 먹튀레이더