रुड़की में सोमवार को पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हुए हादसे के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में छापामारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोदाम में अवैध तरीके से पटाखे रखे हुए हैं।
जिसके बाद पुलिस गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब स्थित एक गोदाम पहुंची। पुलिस ने गोदाम से कुछ पुराने पटाखे बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गोदाम से कुछ पुराने और खराब पटाखे बरामद हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
अवैध पटाखा फैक्टरी के बराबर के मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद
वहीं, अवैध पटाखा फैक्टरी के बराबर के एक मकान से भी पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने चोरी-छिपे मकान में पटाखे रखे हुए थे। पुलिस पटाखों को लेकर मामले की जांच कर रही है।
wow amaing fucking sex porn website
looking for Free Money, Sex, Porn ? Check out our only fans page find out more about FREE SEX and MONEY
looking for Free Money, Sex, Porn ? Check out our only fans page find out more about FREE SEX and MONEY