पहले की महंगे मोबाइल व डीएसएलआर की चोरी, फ‍िर घटना का बनाया रैप; गाया और पकड़ा गया

उत्तराखंड देहरादून

गोपेश्वर: एक युवक को संगीत के शौक ने न केवल चोर बना दिया, बल्कि चोरी पर भी खुद ही रैप बनाया। उसने रैप गाकर इंटनेट मीडिया पर वायरल किया। जिसकी धुन से पुलिस ने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे बंद कर दिया।

आरोपित जिला रुद्रप्रयाग के ग्राम इसाला दशज्यूला निवासी सुमित खत्री को पुलिस ने गौचर से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशों से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।

पांच मोबाइल व एक डीएसएलआर कैमरा गायब हुआ था
जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर बाजार में कुछ दिनों पूर्व एक दुकान से पांच मोबाइल व एक डीएसएलआर कैमरा गायब हुआ था, जिसका मूल्य तीन लाख से अधिक था। दुकान स्वामी संजय सिंह निवासी रामपुर रुद्रप्रयाग ने 24 फरवरी को गोपेश्वर थाने में तहरीर दी कि उसकी दुकान से रहस्यमय तरीके से पांच महंगे मोबाइल फोन व एक डीएसएलआर कैमरा गायब है, जबकि दुकान के ताले भी नहीं टूटे हैं।

बताया कि जब दुकान में डीएसएलआर न मिला तो तब उसे चोरी की आशंका हुई, परंतु दुकान का ताला न टूटने से दुकान स्वामी इसे चोरी की घटना मानने के बजाय अपने कर्मचारियों की करतूत मान रहा था। हालांकि उसने घटना की तहरीर थाने में भी दी।

सीसीटीवी चैक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया
पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। पुलिस इसे ठगों का कार्य मानकर नए लोगों की तलाश कर ही रही थी कि तभी उसे पता लगा कि एक युवक कैमरे से रैप बनाकर रिकॉर्ड कर रहा है। वह चोरी की घटना को रैप में गाए गाने में अपने को चोर बनकर आगे बढ़ने की कहानी बयां कर रहा है।

जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो उसने युवक से पूछताछ की। तब पता लगा कि उसी ने दुकान में मोबाइलों व कैमरे पर हाथ साफ किया था। जिला रुद्रप्रयाग के ग्राम इसाला दशज्यूला निवासी सुमित खत्री 10वीं फेल है। उसे संगीत का शौक शुरु से ही था। स्कूल में भी वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था।

अब फेल होने के बाद उसे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने की सूझी, लेकिन उसके पास मोबाइल, कैमरा व गिटार नहीं था। लिहाजा उसने इसे खरीदने के लिए कुछ दिनों मजदूरी भी की, परंतु इतने रुपए इकठ्ठे नहीं हुए कि वह शौक पूरे कर सके। मजदूरी करने के दौरान वह गीत संगीत में ही खोया रहता था। ऐसे में ज्यादा दिन मजदूरी का कार्य भी नहीं चल पाया।

मोबाइलों के बैचकर लेना चाह रहा था गिटार
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपित गोपेश्वर आया और उसने मोबाइल की दुकान की रैकी की इस दौरान जब मालिक दुकान से किसी कार्य से बाहर निकला तो उसने दुकान में घुसकर पांच मोबाइल व एक डीएसएलआर कैमरा चोरी किया। दुकान मालिक जब दुकान में वापस पहुंचा तो उसे लगा ही नहीं कि दुकान में चोरी हुई है।

हालांकि जब डीएसएलआर कैमरा नहीं मिला तो फिर शक होने पर मोबाइल की गिनती की गई, तब पांच कीमती मोबाइल गायब मिले। पुलिस थाने में भी आरोपित ने अपने चोरी पर बनाए गए रैप को सुनाया तथा कहा कि वह इन मोबाइलों के बैचकर गिटार लेना चाह रहा था। इसलिए इसने जितनी आवश्यकता थी उतना ही सामान चोरी किया।

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम के उपनिरीक्षक संजीव कुमार चौहान, कांस्टेबल चंदन नागरकोटी,आशुतोष तिवाड़ी, रविकांत, राजेंद्र को ढाई हजार का इनाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *