देहरादून। वर्षों पहले दिए गए चेक पर धोखाधड़ी से कई गुना रकम दर्ज करने के तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस इर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चैहान ने बताया कि विनोद निवासी दून ट्राफलगर अपार्टमेंट ने तहरीर दी। कहा कि उनका वीणा शर्मा से कारोबारी लेनदेन था। कहा कि वीणा शर्मा को उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर कुछ चेक दिए थे। चेकों पर छह लाख रूपये रकम दर्ज की गई थी। आरोप लगाया कि वीणा के पुत्र अजुर्न शर्मा, उसकी पत्नी अभिलाषा निवासी गढ़ी कैंट रोड, निकट टपकेश्वर मंदिर और सुरेंद्र चैहान निवासी इंदिरानगर ने धोखे से छह छह लाख रूपये के चकों पर 96 लाख रूपये रकम दर्ज कर दी। आरोप है कि ऐसे तीन चेक बैंक में लगा दिए गए। का कि उन्होंने जिस बैंक खाते के चेक दिए वा उन्होंने 2009-10 में बंद कर दिया था। पीड़ित को कोर्ट से नोटिस मिलने पर मामले का पला लगा। इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया । पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
🚀 Wow, this blog is like a fantastic adventure soaring into the galaxy of excitement! 🌌 The thrilling content here is a rollercoaster ride for the mind, sparking excitement at every turn. 🌟 Whether it’s technology, this blog is a goldmine of exhilarating insights! #MindBlown Embark into this cosmic journey of knowledge and let your imagination soar! 🚀 Don’t just read, immerse yourself in the excitement! 🌈 Your mind will thank you for this thrilling joyride through the realms of awe! 🚀
🚀 Wow, this blog is like a fantastic adventure soaring into the galaxy of excitement! 💫 The captivating content here is a thrilling for the imagination, sparking excitement at every turn. 🌟 Whether it’s lifestyle, this blog is a source of exciting insights! #MindBlown 🚀 into this thrilling experience of discovery and let your imagination soar! 🚀 Don’t just enjoy, immerse yourself in the excitement! 🌈 Your mind will thank you for this thrilling joyride through the dimensions of awe! 🌍