करोड़ों रुपये के सपने दिखा चिट फंड कंपनी के संचालक लाखों रुपये लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

अपराध उत्तराखंड देहरादून

लोगों को करोड़ों रुपये के रिटर्न के सपने दिखाकर चिट फंड सोसायटी के दो संचालक लाखों रुपये लेकर चंपत हो गए। कंपनी की एजेंट ने दो संचालकों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एजेंट ने भी अपने रिश्तेदारों और परिचितों के 75 लाख रुपये जमा कराए थे। इसका उन्हें करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये रिटर्न देने का वादा किया गया था।

मामला सर्वोत्तम को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़ा है। यहां पर जरीन खान निवासी सरस्वती विहार, डाकपत्थर बतौर एजेंट काम करती थीं। जरीन ने बताया कि सोसायटी संचालक राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी शारदा सदन लेन 28 गुमानीवाला ऋषिकेश और पीतांबर पाल निवासी बैरागीवाला जस्सोवाला हैं।

कहा कि दोनों ने सोसायटी में निवेश पर मोटे रिटर्न का झांसा दिया। महिला ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार, रिश्तेदार और परिचितों का आरोपियों की कंपनी में 75 लाख रुपये का निवेश कराया। आरोप है कि रिटर्न नहीं दिया गया।

उन्होंने दबाव बनाया तो मीरगंज जिला बरेली यूपी में तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री कर दी। महिला मौके पर गई तो जमीन नदी क्षेत्र की थी। जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपये बीघा थी। महिला ने निवेशकों की रकम वापस मांगी। आरोप है कि इस दौरान झूठा केस कराने की धमकियां दी गईं। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

 

6 thoughts on “करोड़ों रुपये के सपने दिखा चिट फंड कंपनी के संचालक लाखों रुपये लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *