विस्तार
गर्मी बढ़ने के साथ ही यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी बिजली दफ्तरों में तैनात अधिकारियों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। बाहर जाने के लिए उन्हें यूपीसीएल के एमडी से अनुमति लेनी होगी। मंगलवार को यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने राजस्व वसूली के लक्ष्यों को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता भी शामिल हुए।
एमडी ने खंडवार राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने खंड में राजस्व वसूली को अभियान चलाएं। सभी खंडों में बकाया धनराशि वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर राजस्व वसूली का प्रयास किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने दफ्तरों में ही रहेंगे और राजस्व वसूली सुनिश्चित करेंगे। मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी। यूपीसीएल के एमडी हर सप्ताह राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे।
सरकारी दफ्तरों से वसूली को नोडल अधिकारी बदले
यूपीसीएल ने सरकारी दफ्तरों से बिजली बिल बकाया भुगतान के लिए तैनात नोडल अफसर बदल दिए हैं। निदेशक परिचालन एमएल प्रसाद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी विभागों के लिए 13 अधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्थानीय कार्यालयों से समन्वय बनाते हुए संबंधित सरकारी विभागों का बकाया बिजली बिल की वसूली करेंगे।
But when the symptoms grew worse he visited his GP, who suspected tonsillitis and prescribed a course of antibiotics.
You’ll get excellent deals when you lorazepam pharmacy are much better deals than in local stores.
Examples include therapy and motivational incentives providing rewards to patients who remain substance free.