Nainital News: अब तो पुलिसकर्मियों को चढ़ना ही होगा पहाड़

उत्तराखंड देहरादून नैनीताल

हल्द्वानी। छह महीने पहले आईजी ने बड़ी संख्या में मंडल के अलग-अलग जिलों में तैनात दरोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे। इनमें से 19 दरोगा और इंस्पेक्टर ऐसे थे जिन्होंने आवश्यक कारण बताते हुए तबादले पर रोक लगवा ली थी। शुक्रवार को आईजी ने इन सभी को एक अप्रैल से पहले रवानगी के निर्देश जारी कर दिए हैं।

आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने सितंबर 2022 में कई मंडल के कई दरोगा और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। इनमें से ऊधमसिंह नगर के एक इंस्पेक्टर और 12 दरोगा, नैनीताल के तीन दरोगा, पिथौरागढ़ के दो दरोगा और अल्मोड़ा के एक दरोगा ने आईजी कुमाऊं के दरबार में अर्जी लगाकर अपने ट्रांसफर पर छह महीने की रोक लगवाई थी। शुक्रवार देर रात आईजी कुमाऊं ने सभी की रवानगी के निर्देश जारी कर दिए। कहा कि अब जब तक सभी पुलिसकर्मी अपनी नई नियुक्ति स्थल पर ड्यूटी ग्रहण नहीं कर लेते तब तक उनकी कोई अर्जी स्वीकार नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *