घर में परिवार गहरी नींद में सोया था और चोर अंदर से लाखों का सामान चोरी कर ले गए। मकान का ताला भी टूटा, लेकिन घरवालों की नींद नहीं टूटी। चोर वहां से मोबाइल फोन और जेवरात आदि ले गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के मोहितनगर की है। इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने बताया कि घर सुनील कुमार अग्रवाल का है। गत 16 मार्च की रात उनका परिवार रात को सो गया। रात में चोर गेट कूदकर आए और मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। चोर चार मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी ले गए। सुबह परिवार के लोग उठे तो सबसे पहले मोबाइल तलाशे।
मोबाइल गायब थे और अंदर सामान बिखरा देखा तो पता लगा कि चोरी हो गई। सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर वसंत विहार ने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
While the name has not yet been formally adopted by world and federal health agencies, we will incorporate it into our communications where appropriate.
People should shop online and enjoy the lowest https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin over the counter on the grounds that it is economical and powerful
Test blood pressure at time of diagnosis of the CKD.
Limiting the number of sexual partners will greatly improve your chances of avoiding genital herpes.
Will my https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 15 mg and instead buy online.
Also the problem of animal dander, not enough litter boxes, mice etc.