पिता ने देहरादून में दर्ज कराई बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट, 2 दिन बाद प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर

अपराध उत्तराखंड देहरादून

मुजफ्फरनगर : दिल्ली-देहरादून हाई-वे पर बुधवार को मुजफ्फरनगर बाईपास से पुलिस ने एक प्रेमी युगल को स्विफ्ट कार से बेहोशी की हालत में बरामद किया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में युवती को जानसठ रोड स्थित एकेबी आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेसुध हालत में पड़े मिले युवक-युवती

बुधवार दोपहर करीब दो बजे बाईपास पर गश्त कर रही पुलिस को एक कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिसकर्मियों ने पास जाकर देखा तो कार के अंदर युवक और युवती बेसुध पड़े दिखे। एक छोटी खाली शीशी भी दिखाई दी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली।

परिजन ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र रावत ने बताया कि कार से मिला युवक अमनदीप जायसवाल निवासी केदारपुर, देहरादून था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती इंद्रेश पुरम की रहने वाली है। युवती के स्वजन ने मंगलवार को डालनवाला कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक अमनदीप विवाहित था। दोनों के स्वजन देर शाम यहां पहुंच गए।

मुजफ्फरनगर में मिली युवती

मुजफ्फरनगर में जहर खाने वाली युवती एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करती थी और सोमवार शाम से लापता थी। प्रेमी के बुलाने पर ही वह आफिस से जल्दी निकल गई थी। दून में पुलिस उसे तलाश रही थी, जबकि वह अमनदीप के साथ मुजफ्फरनगर में मिली।

पुलिस को नहीं मिली सीसीटीवी

डालनवाला कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि युवती रायपुर रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है। रोजाना शाम पांच बजे वह घर के लिए निकल जाती थी, लेकिन बीते 20 मार्च को वह चार बजे ही निकल गई। उन्होंने थाने में जब इसकी सूचना दी तो उन्होंने प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी नहीं दी। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। स्वजन ने बताया था कि वह स्कूटी से निकली थी, जबकि सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी कहीं नजर नहीं आई।

पुलिस को मिली जहर खाने की सूचना

इस पर पुलिस ने उसकी काल डिटेल खंगाली। पता चला कि वह काफी समय से अमनदीप जायसवाल से बात कर रही थी। इसके बाद आगे की कड़ियां साफ हो गईं कि दोनों साथ में कहीं चले गए हैं। इससे पहले पुलिस दोनों का पता लगाती जहर खाने की सूचना मिल गई।

379 thoughts on “पिता ने देहरादून में दर्ज कराई बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट, 2 दिन बाद प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर

  1. Fine way of describing, and nice post to get facts regarding my presentation topic, which i am going
    to deliver in university.

  2. промокод на продамус скидка подключение [url=http://vip.rolevaya.info/viewtopic.php?id=7107#p12160]http://vip.rolevaya.info/viewtopic.php?id=7107#p12[/url] .

  3. Generally I do not read article on blogs, however I wish to say that this write-up
    very forced me to check out and do so! Your writing taste has been amazed
    me. Thanks, quite nice post.

  4. The task of the organization, especially the high -quality prototype of the future project is perfect for the implementation of new proposals. First of all, the constant quantitative growth and scope of our activity is a qualitatively new stage of further directions of development.

  5. We are forced to build on the fact that understanding of the essence of resource -saving technologies unequivocally records the need for innovative process management methods. We are forced to build on the fact that the constant quantitative growth and scope of our activity unambiguously records the need for new principles for the formation of the material, technical and personnel base.

  6. However, one should not forget that consultation with a wide asset clearly captures the need for both self -sufficient and outwardly dependent conceptual decisions. Thus, the innovative path we have chosen implies independent ways to implement the strengthening of moral values.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *