बागेश्वर: गुलदार के अचनाक सड़क पर आने से एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। चालक समेत सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। चिकित्स उनका उपचार कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
कांडा थाना अंतर्गत कांडा-जेठाई मोटर मार्ग की यह घटना है। कांडा से गुरना की तरफ कार संख्या यूके- 02 4871 जा रही थी। मौसम खराब था।
सड़क पर अचनाक गुलदार धमक गया। जिसके कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वाहन 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटना में कार चालक विजय कार्की के अलावा तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई।
क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक
घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, ग्रामीण मोहन सिंह, गणेश सिंह, नीमा देवी, पार्वती देवी ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है।
Insightful piece
love this blog post keep up the hard work 🙂