देहरादून। राजस्थान सरकार की ओर से स्वास्थ्य का अधिकार बिल लाने एवं डाक्टरों पर लाठीचार्ज के विरोध में दून के निजी डाॅक्टरों में भी आक्रोश है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखना शुरू कर दिया है। आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. संजय उप्रेती और सचिव डा. अंकित पराशर के मुताबिक सभी निजी डाॅक्टर केंद्रीय आईएमए के आहान पर काली पट्टी बांधकर मरीज देख रहे हैं और ब्लैक डे मना रहे हैं। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा जा रहा है।
Вывести из запоя http://www.fizioterapijakeskic.com .
Кодирование от алкоголя в Алматы http://kodirovanie-ot-alkoholizma-v-almaty.kz/ .