अमृतपाल सिंह: तलाश तेज… नेपाल जाने वाले संवेदनशील स्थानों पर खुफिया विभाग की नजर, लगातार हो रही चेकिंग

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

जी-20 सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के साथ ही खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। मेहमानों की सुरक्षा के लिए जिले के थानों के साथ ही अन्य जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है, जबकि अमृतपाल की तलाश के लिए संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की जा रही है। मामले को लेकर जिला पुलिस सीमा से सटे यूपी के जिलों की पुलिस से बराबर संपर्क साधे हुए है।

पंजाब से अमृतपाल की लोकेशन लखीमपुर खीरी में मिलने की सूचना के बाद से ही पुलिस सतर्क हो गई थी। पीलीभीत जिले से सटे खटीमा और सितारगंज के कुछ संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की जा रही है।
इसके अलावा नेपाल जाने वाले रास्तों पर भी चेकिंग हो रही है। पुलिस का सारा ध्यान जी 20 में आ रहे मेहमानों की सुरक्षा को लेकर है। सूत्रों के अनुसार जिले से सटे यूपी के क्षेत्रों में आई पंजाब पुलिस भी वापस लौट चुकी है। मामले को लेकर पुलिस की खुफिया विभाग के साथ ही एसटीएफ भी जुटी हुई है।

बिलासपुर में अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगने के बाद से ही पुलिस वहां की पुलिस के संपर्क में है। पोस्टर के मामले में बिलासपुर पुलिस दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों पर केस भी दर्ज किया गया है। आईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि सीमाओं पर चेकिंग लगातार हो रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर है। अमृतपाल के मामले में पोस्ट को शेयर या लाइक करने वालों को चिह्नित करने की कार्यवाही पहले से ही की जा रही है।

8 thoughts on “अमृतपाल सिंह: तलाश तेज… नेपाल जाने वाले संवेदनशील स्थानों पर खुफिया विभाग की नजर, लगातार हो रही चेकिंग

  1. Fantastic beat ! I wish to apprentice even as you amend your website, how could i subscribe for a blog website? The account aided me a applicable deal. I were tiny bit acquainted of this your broadcast offered brilliant transparent idea

  2. Today, I went to the beach front with my children. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She placed the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is entirely off topic but I had to tell someone!

  3. After research a couple of of the weblog posts on your web site now, and I truly like your means of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site checklist and can be checking back soon. Pls check out my website as well and let me know what you think.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *