देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला आशा नौटियाल ने गढ़वाली फिल्म औजी का पोस्टर लांच किया। दून में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने गोल्डन पीकाॅक टेली फिल्म प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही गढ़वाली फिल्म औजी का पोस्टर लांच किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संस्क्ृति के असली संवाहक औजी हैं, जिनके सामाजिक उत्थान के लिए समाज को आगे आना होगा। फिल्म के निर्माता हिमांशु ठाकुर पिंकी ठाकुर हैं। फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है। उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है।
महेश भट्ट ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाने वाले लोक कलाकारों के जीवन संघर्ष को दिखाया गया हैै। जून माह में शूटिंग शुरू होगी। लोकेशन उत्तरकाशी के राजगढ़ क्षेत्र में उमराणा गांव रहेगा। इसके अलावा थैलीसैण के कई गांव में और रूद्रप्रयाग के तुंगनाथ मंदिर में इसकी शूटिंग की जाएगी। फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघर और ओटीटी प्लेटफाॅर्म में प्रदर्शित की जाएगी।