Dehradun News: पीड़िता के पिता ने जताई कई और किशोरियों के उत्पीड़न की आशंका

उत्तराखंड देहरादून

प्रशिक्षु महिला क्रिकेटरों के साथ अश्लील बातचीत करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने एक पीड़िता के पिता के बयान दर्ज किए। इस दौरान उन्होंने आशंका जताई कि क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह ने कई और किशोरियों का उत्पीड़न किया है। वह भी जल्द शिकायत दर्ज करा सकती हैं। आज पुलिस शिकायत करने वाली दो अन्य पीड़िताओं के भी बयान दर्ज करेगी।

क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर प्रशिक्षु महिला क्रिकेटरों के साथ अश्लील बातें करने और गालियां देने का आरोप है। एक किशोरी से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद शाह ने जहर खा लिया था। तभी से वह दून अस्पताल में भर्ती है। शुरू में कोई पीड़िता सामने नहीं आई थी। लेकिन, इसके बाद तीन शिकायतें पुलिस के पास पहुंच गईं। पुलिस ने नरेंद्र शाह के खिलाफ अश्लील हरकत करने, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

बुधवार को पुलिस को दिए बयान में एक पीड़िता के पिता ने आशंका जताई कि नरेंद्र शाह ने कई और किशोरियों का भी उत्पीड़न किया है। जल्द अन्य किशोरियां सामने आ सकती हैं। कहा, नरेंद्र शाह कई दिनों से उनके साथ बदनीयती से हरकतें कर रहा था। बार-बार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर धमकियां देता था। उन्होंने अपने पूर्व आरोपों को बयान में दोहराया।

आज दो पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपी नरेंद्र शाह अभी अस्पताल में भर्ती है। जैसे ही वह स्वस्थ होगा, पूछताछ की जाएगी।
-एके जोशी, सीओ नेहरू कॉलोनी

कोच की हालत बेहतर
दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि कोच नरेंद्र शाह की हालत अब बेहतर है। वह खतरे से बाहर है। बातचीत भी कर रहा है। उम्मीद है कि जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

3 thoughts on “Dehradun News: पीड़िता के पिता ने जताई कई और किशोरियों के उत्पीड़न की आशंका

  1. Even if you think you have a low risk for HIV infection, consider getting tested whenever you have a regular medical check-up.
    Check out how much you can save on cialis dosage chart from highly-regarded pharmacies even if you need low-cost
    Grossan strongly recommends that people with allergy symptoms add yogurt and other sources of probiotics to their diet.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *