मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) को मौसम का मिजाज बदला रहने और दून में बादल छाने व गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई थी। प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन मसूरी में बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है।
प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच अब मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जानकारी के अनुसार, पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है।
great article
Outstanding feature
Effects of toxoplasma on human behavior.
Getting your medications from pharmacies with pharmacy2u viagra to treat your condition
It usually spreads from person to person, though occasionally people may be infected by touching something with virus on it and then touching their eyes, nose, or mouth.