देहरादून: उत्तराखंड की टिहरी तहसील में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के समीप हुआ।
कार सड़क से 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक मदन सिंह 75 और उनकी पत्नी सुंदरा देवी 70 शुक्रवार को देहरादून से अपने गांव पुनाणु जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पलट गई।
हादसे की जो तस्वीर सामने आई हैं वो उसकी भयावता को बयां कर रही हैं। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। रोड से सरक कर गाड़ी कच्ची सड़क पर जा गिरी।
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लगभग ढाई बजे पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गाड़ी गिरने से कार चालक मदन सिंह 75 और उनकी पत्नी सुंदरा देवी 70 की मौत हो गई। मदन सिंह रिटायर फौजी है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण खराब मौसम और कोहरा को माना जा रहा है।
great article
Insightful piece
to cut rates A single chart has the lowest prices for the usual wedgewood pharmacy gabapentin are so much better online. Check this out
Anxiety secondary to organic brain syndromes o Apt to have a labile mood o Confusion which may be confused with psychosis o Mental status exam should demonstrate cognitive deficits, especially memory deficits -delirium -dementia2.
Check expiration dates when you Ceftin . It’s good for ED too!
In addition to staffing the psychiatric inpatient unit at Anna Jacques Hospital, Newburyport, he maintains an outpatient practice with Harris Street Associates.