देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है। देहरादून और मसूरी में गुरुवार रात शुरु हुआ वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी दोपहर बाद तक जारी रहा। हालांकि आज शनिवार को धूप खिलने से कुछ राहत मिली है।
केदारनाथ धाम और गंगोत्री में शनिवार को भी हिमपात
इससे पहले शुक्रवार को बदरीनाथ-केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। यमुनोत्री धाम में रात को हिमपात हुआ। गंगोत्री धाम में वर्षा हुई। शनिवार को भी केदारनाथ धाम और गंगोत्री सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में वर्षा-ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेशभर में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रह सकता है। चोटियों पर हल्का हिमपात, निचले इलाकों में वर्षा ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बन रहे हैं। यह क्रम आगामी चार अप्रैल तक बना रह सकता है। ऐसे में तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।
Reply esther says: April 2, 2015 at 6:05 am Reply Portia says: April 15, 2015 at 4:16 pm Reply michelle says: April 17, 2015 at 7:56 pm My hcg tests are all showing a second very faint line more clearly every day and hours, negative or positive?
Face off with ED problems and treatment. Contact cefixime online pharmacy at decreased prices
This is more common in adult patients than children, but recurring ulcers can become infected, and the infections may also become resistant to treatment.