तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार, ऑनलाइन पूजा बुकिंग का अता-पता नहीं

उत्तराखंड देहरादून

22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है। पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 21 फरवरी से 5 अप्रैल तक कुल 1026204 श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 369614, बदरीनाथ के लिए 308330, गंगोत्री के लिए 178677, यमुनोत्री धाम के 169583 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

पर्यटन सचिव के सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारधामों में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को टोकन दिया जाएगा। इसमें दर्शन करने का समय तय होगा। इसके अलावा प्रत्येक जिले में 30-30 पर्यटन मित्र भी रखे जाएंगे।

यात्रा के लिए 16 दिन बाकी, ऑनलाइन पूजा बुकिंग का अता पता नहीं
चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए 16 दिन बाकी है। लेकिन अभी तक केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा बुकिंग का कोई अता पता नहीं है। पर्यटन अधिकारियों का कहना है कि विभाग का काम सिर्फ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण करना है। धामों में पूजा पाठ, ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था बनना धर्मस्व विभाग या बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन है।

बुधवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हुई चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन पूजा बुकिंग पोर्टल और वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क को लेकर भी बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय विभागीय अधिकारियों पर भड़क उठे।

उनका कहना था कि चारधाम यात्रा को लेकर इस बार पर्यटन विभाग की ओर से बीकेटीसी को पूछा तक नहीं। यहां तक अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। बीकेटीसी की ओर से पर्यटन विभाग से यह अपेक्षा की जा रही है कि ऑनलाइन पूजा बुकिंग की सुविधा यात्री पंजीकरण के साथ की जाए। इस पर पर्यटन अधिकारियों का कहना है कि इस समय यात्रा के लिए पंजीकरण तेजी से चल रहा है। ऐसे में वेबसाइट में अलग से ऑनलाइन पूजा बुकिंग करने संभव नहीं है। इसमें समय लगता है। यदि बीकेटीसी या धर्मस्व विभाग को पहले से इसकी तैयारी करनी चाहिए थी। तब यह संभव हो पाता।

वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क
बैठक में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि देश के प्रसिद्ध मंदिरों में वीआईपी दर्शन व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद ही बीकेटीसी बोर्ड बैठक में वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। इस पर आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने अवगत कराया कि तिरुपति मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए 10500 रुपये लिए जाते हैं। जिसमें एक दिन में दर्शन एक हजार की संख्या निर्धारित है। आम श्रद्धालुओं के दर्शन रोक कर वीआईपी दर्शन कराए जाते हैं।

3 thoughts on “तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार, ऑनलाइन पूजा बुकिंग का अता-पता नहीं

  1. Patients who received the lower doses of cannabinoid spray showed markedly better pain control and less sleep loss compared with patients who received a placebo.
    After you compare offers, you can ed meds today
    I have the feeling that I might be Pregnant but Im not sure.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *