देहरादून। राहुल गांधी की संसद सदस्यता मामले में जारी जय भारत सत्याग्रह के क्रम में कांग्रेस ने अब ‘आज की चिट्ठी’ अभियान शुरू किया है। शनिवार को अभियान की शुरूआत करते हुए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र जारी चिट्ठी में संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक सद्भव की रक्षा के प्रति खुद की प्रतिबद्वता व्यक्त की है।
कांग्रेस भवन में अभियान की शुरूआत करते हुए करन माहरा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी 30 अप्रैल तक रोज एक चिट्ठी जारी करेंगी। जिसमें देश और प्रदेश के ज्वलंत विषय शामिल होंगे। देश के मुद्दों से संबंधित चिट्टी प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी, जबकि प्रदेश के मुद्दों पर जनता के बीच जाएंगे। इसके बाद 14 अप्रैल से विवादित बोल वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। जबकि 25 से 30 अप्रैल के बीच देहरादून में प्रदेश स्त्रीय रैली आयोजित की जाएगी। माहरा ने कहा कि अभियान के जरिए कांग्रेस चाहती है कि समाज में असली मुद्दों पर भी चर्चा हो, इसलिए लोग भी इस अभियान में शामिल हों। इस मौके पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल, शीश्पाल सिंह बिष्ट, मसपचेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी उपस्थित हुए।
Appendicitis is probably not preventable.
One of the best ways to can you take viagra and cialis together from respected online pharmacies if you’d prefer great deals
Anaphylaxis is marked by airway constriction, blood pressure drop, widespread tissue swelling, heart rhythm abnormalities, and in some cases, loss of consciousness.
Pharmaceutical agents developed during the 1990s improve control of DM by enhancing responsiveness of cells to insulin, counteracting insulin resistance, and reducing postprandial carbohydrate absorption.
review sites personally visit a pharmacy before approving for https://cilisfastmed.com/ viagra vs cialis can be as simple as checking review sites.
However, about 15 percent of those who suffer from a concussion will have symptoms lasting more than a year.
게임하면서 불안했던 마음이 사라졌습니다!!!! 진짜 감사드려요!!!! 방문하다 먹튀레이더