अधिवक्ता कोविड पॉजिटिव, अपर आयुक्त की कोर्ट में सुनवाई टली

उत्तराखंड नैनीताल

नैनीताल। शहर में कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। एक अधिवक्ता की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से बुधवार को कमिश्नरी में अपर आयुक्त की कोर्ट पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। बताया जाता है कि मंगलवार को जिला कोर्ट के एक अधिवक्ता केस की पैरवी के सिलसिले में अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल की कोर्ट में गए थे।

उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था। शाम को पता चला कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को यह जानकारी मिलने पर कमिश्नरी में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बुधवार को अपर आयुक्त कोर्ट स्थगित कर दी गई। अब अधिवक्ता के साथियों सहित कमिश्नरी में कर्मचारियों के कोविड टेस्ट करने की तैयारी है।