देहरादून। पेटीएम एजेंट बनकर पहुंचे युवकों ने सब्जी कारोबारी का एकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके खाते से 1.44 लाख रूपये ट्रांसफर कर लिए। आरोपी जाते वक्त सब्जी कारोबारी का सिम भी बंद करके चले गए। दो दिन बाद नया सिम लिया तो उन्हें पता लगा।
देशपाल सिंह सजवाण ने बताया कि वह लाडपुर में सब्जी की दुकार चलाते हैं। दुकान पर ग्राहक आॅनलाइन भुगतान करते हैं तो उसके लिए पेटीएम स्कैनर और नोटिफिकेशन मशीन रखी हुई है। छह अप्रैल को तीन युवक दुकार पर पहुंचे। उन्होंने गले में पेटीएम कंपनी कर्मचारी जैसा आई कार्ड टांगा हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका नोटिफिकेशन बाॅक्स अपडेट करना है। उसकी कई बार फोटो खींची। इसके बाद पीड़ित का उसमें पंजीकृत मोबाइल लिया। कुछ देर बाद मोबाइल देकर चले गए। जाने के बाद देखा खाते से 1.44 लाख रूपये ट्रांसफर हो गए थे। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सब्जी की दुकान के पास आरोपियों का हुलिया मिल गया है। उसके जरिए तलाश की जा रही है।