दून-हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रेक बाधित, आधे रास्ते में रूकी रही ट्रेनें

उत्तराखंड देहरादून

दून-हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रैक बाधित, आधे रास्ते में रुकी रही ट्रेनें

देहरादून। बुधवार सुबह आठ बजे तेज अधड़ के कारण डोईवाला-कांसरों के बीच पेड़ गिरने से रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन टूट गई। इससे दून से जा रही सहानपुर पैसेंजर ट्रेन के पहिए थम गए।

उधर, हरिद्वार की तरफ से देहरादून आ रही अमृतसर एक्सप्रेस को रायवाला में रोका गया। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसएस शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक लाइन को ठीक करने के लिए ज्वालापुर से वैगन टावर मंगाया गया है। 11 बजे तक लाइन को ठीक कर दिया जाएगा। इसके बाद सहारपुर पैसेंजर को पास करवाया जाएगा। इसके बाद रायवाला से अमृतसर देहरादून के लिए चलेगी। वहीं, ट्रेनों के आधे रास्ते में रूकने से सहारनपुर पैसेंजर और अमृतसर एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।