देर रात की आंधी से टूटे पेड़ और पोल, शहर में गड़बड़ाई हुई है बिजली आपूर्ति

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। शहर में देर रात को चली तूफानी हवाओं व आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गई। डालनवाला, बालावाला, हरिद्वार बाईपास समेत अनेक इलाकों में पेड़ों के बिजली लाइन पर गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। कई जगह पोल तिरछे हो गए और तारें झूलने लगी। डालनवाला में वेल्हम गल्र्स स्कूल के सामने दो पेड़ व टहनियां 11 केवी लाइन पर जा गिरी। जिससे वहां पर सड़क भी बंद हो गई और बिजली की तारें भी टूटकर जमीन में जा गिरी। रात भर इस इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही। सुबह मौसम ठीक होने पर बिजली कर्मियों ने मौके पर जाकर लाइन ठीक करने का काम शुरू किया। वहीं बालावाला में भी पूरी रात से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिससे यहां पर पेयजल आपूर्ति ठप रही। हरिद्वार बाईपास, आईएसबीटी, टर्नर रोड, मुस्लिम काॅलोनी, दून अस्पताल के आसपास के इलाकों में, राजपुर रोड पर ब्रम्हकमल चैक, कैनाल रोड समेत अनेक हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रही।