मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग के ऊपर लगा सोने का छत्र और घड़ा, महाराष्ट्र के भक्त ने दिया है चढ़ावा

उत्तराखंड चमोली धर्म संस्कृति

Kedarnath Yatra 2023: Gold chatra and pitcher  installed at temple after donated by Maharashtra devotees

महाराष्ट्र के एक भक्त ने बाबा केदार को सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के ऊपर छत्र और जलधारा के लिए घड़ा लगाया है। जल्द ही मंदिर के ऊपर सोने का कलश स्थापित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बाबा केदार के प्रति लोगों को अटूट आस्था है। धाम के कपाट खुलने पर महाराष्ट्र के एक भक्त ने सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। दानी भक्तों के सहयोग से मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाई गई है।

इससे पहले गर्भ गृह की दीवारों पर चांदी की परतें थी। अध्यक्ष के मुताबिक इसी यात्रा काल में केदारनाथ मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।