बर्फबारी में भी कम नहीं हुई बाबा की आस्‍था, दर्शन को लगी लंबी कतार

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: विगत 25 अप्रैल को कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। वहीं रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी है। लेकिन भक्‍तों की आस्‍था में कोई कमी नहीं आ रही है। सोमवार को भी बाबा केदार के धाम में बर्फबारी और बारिश हुई। लेकिन इसके बावजूद दर्शनों के लिए भक्‍तों की लंबी लाइन लगी रही।

विगत 22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू है। वहीं बारिश और बर्फबारी से चारों धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ धाम में सोमवार सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। धाम में बारिश और बर्फबारी जारी है। सोनप्रयाग से सुबह छह बजे तक 1520 श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया।

वहीं रविवार तक छह दिन में केदारनाथ धाम में नब्बे हजार तीर्थयात्रियों भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में ओर इजाफा हो सकता है, इसको देखते हुए मंदिर समिति ने लगातार व्यवस्थाओं में जुटी है।