दोपहर बाद बदरीनाथ में बदला मौसम, हुई बारिश; देहरादून में धूप व बादलों की आंख-मिचौली

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला है। कहीं चटख धूप गर्मी का एहसास कराने लगी है तो कहीं बौछारें के कारण ठिठुरन बनी हुई है। मंगलवार को तड़के से ही देहरादून में बादल और धूप की आंख मिचौली जारी रही। वहीं दोपहर बाद बदरीनाथ में मौसम बदल गया। पहाड़ियों पर कोहरा छा गया और बारिश होने लगी।

इससे पहले 8 मई सोमवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और पारे में इजाफा हुआ। जबकि, बदरीनाथ-केदारनाथ में हिमपात हुआ और गंगोत्री-यमुनाेत्री में भी तीव्र बौछारें पड़ीं।

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि, चारधाम समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।