भीमताल के चनौती में बाघ का जोड़ा दिखने से लोगों में दहशत

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी। नौकुचियाताल क्षेत्र में बाघ का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण दिन-रात घर के अंदर रहने पर मजबूर हो चुके हैं। उन्होंने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर बाघों को पकड़ने की मांग की है।

नौकुचियाताल के चनौती गांव में कई दिनों से बाघ जोड़ा दिखाई दे रहा है। जो शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र में आ धमक रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सोमवार शाम बाघ उनके घर के आंगन के पास आ गया। वह दिन में खेतों में ही नजर आ रहे हैं। इससे खेतों में काम करना और पालतू पशुओं के लिए चारा लाने के साथ दैनिक जीवन के काम करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाघों का जोड़ा फिर खेत में दिखाई देने पर लोगों ने इसका वीडियो बना डाला जो खूब वायरल भी हो रहा है।