हिमखंड जोन में फिसलन से बचाव के लिए बिछाई मैट, बर्फ पिघलाने के लिए डाला जा रहा चूना

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

Kedarnath Dham: Mats laid to prevent slippage in the iceberg zone lime being poured to melt snow

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हिमखंड जोन भैरव गदेरा और कुबेर गदेरा में घोड़ा-खच्चर व यात्रियों को फिसलन से बचाने के लिए मैट बिछाई गई है। साथ ही बर्फ तेजी से पिघले, रोजाना चूना डाला जा रहा है। केदारनाथ में आए दिन मौसम खराब होने से पैदल मार्ग का पांच किमी हिस्सा संवेदनशील हो रखा है।

केदारनाथ में आए दिन बर्फबारी से पैदल मार्ग लिनचोली से केदारनाथ तक खतरनाक हो रहा है। यहां भैरव गदेरा और कुबेर गदेरा हिमखंड जोन में रास्ता खतरनाक बना है। डीडीएमए द्वारा बर्फ की सफाई कर यहां पर आवाजाही शुरू कर दी गई है लेकिन यहां रास्ते पर जमी बर्फ की सतह कठोर हो चुकी है। इससे फिसलन बढ़ रही है। साथ ही रात को गिर रहे पाले से यहां स्थिति और भी विकट हो रही है जिससे निपटने के लिए अब प्रशासन द्वारा हिमखंड जोन पर मैट बिछाई जा रही है।

सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिछाई जाएगी मैट
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मंगलवार तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में मैट बिछाई जाएगी। साथ ही यहां बीते तीन दिनों से प्रतिदिन कई किलो चूना डाला जा रहा है। साथ ही कई किलो चूना और भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पैदल दूरी पूरी सावधानी के साथ आवाजाही की अपील की है। साथ ही जवानों से बच्चों, वृद्धों को को हाथ पकड़कर रास्ता पार कराने के निर्देश दिए हैं।