हल्द्वानी। झील में बने अवैध बोट स्टैड को हटाने के लिए सिंचाई विभाग सख्त रूख अपनाते हुए बोट स्टैड को नोटिस जारी कर दिया है। जिसके चलते बुधवार को नाव संचालकों और चालकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरव रौतेला और भूपेंद्र कनौजिया के साथ सिंचाई विभाग भीमताल का घेराव किया। बोट संचालकों ने बने हुए बोट स्टैंडो को बंद ना करने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला ने बताया जब नाव चालकों ने नाव के लिए लाइसेंस लिया तो विभाग द्वारा लाइसेंस दिया गया। लेकिन उसमें रजिस्टर्ड बोट स्टैंडो का जिक्र नही किया और ना ही जगह निर्धारित की गई। और जब युवाओं ने अपने बोट स्टैंड बनाएं तो सिंचाई विभाग उन्हें पार्किंग नहीं होने का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर रहा है। जिससे बोट चालकों और संचालकों में गहरा रोष है। वहीं सिंचाई विभाग पहुंचे नाव चालकों और संचालकों ने बोट स्टैंडो को बंद ना करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्बियल को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान भूपेंद्र कनौजिया, सौरभ रौतेला, संजय कुलियाल, सोनू, धीरज जोशी आदि लोग मोजूद रहे।