आई फोन के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख हड़पे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

अपराध उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर: दिनेशपुर निवासी व्यक्ति को आई फोन के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये हड़प लिए गए। बाद में जब एचडीएफसी बैंक से किश्त चुकाने के लिए फोन आया तो पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर वह कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, दिनेशपुर के ग्राम रामबाग निवासी शिवपद सरकार पुत्र अधीर सरकार ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसने फाइनेंस के जरिए दो आई फोन खरीदने थे। उसके घर के पास ही मूलरूप से हापुड़ बृजघाट प्रेमनगर निवासी वरून पुत्र अशोक किराए में रहता था।

उससे जान पहचान होने के कारण पंतनगर माल से मोबाइल फोन पर लोन कराने की बात कहीं थी। 19 जनवरी 2023 को वरून के साथ वह बिग बाजार पंतनगर आया। जहां माल में स्थित आई क्रिस्ट मारूति नंबद टेलीकॉम पर दिनेश्पुर निवासी रजत तरफदार उर्फ गोपाल से दो आई फोन के लोन कराने की बात कहीं।

इस पर रजत तरफदार ने उससे आधार कार्ड, पेन कार्ड और 4800 रुपये लिए। बाद में रजत तरफदार उर्फ गोपाल कुमार ने लोन की सारी कार्यवाही कर बताया कि लोन नही हो पा रहा है। इस दौरान रजत ने उससे कुछ देर के लिए बाहर बैठने को कहा। जिसके बाद वरून दुकान के बाहर आया और 4800 रुपये वापस कर दिए।

10 मार्च को उसके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक दिल्ली से कॉल आई और कहा कि आई फोन के लिए 1.50 लाख का जो लोन लिया है, उसका 7074 रुपये की किश्त जमा नहीं की जा रही है। इस पर वह एचडीएफसी बैंक आवास विकास रुद्रपुर आया लोन की डिटेल्स निकलवाई। जिसके बाद वह आई क्रिस्ट मारूति नंदन टेलीकॉम पहुंचा और रजत तरफदार उर्फ गोपाल कुमार से मिला।

रजत तरफदार ने कहा कि उसने दोनों आई-फोन वरून को दे दिए थे। शिवपद सरकार ने बताया कि इस दौरान उन्होंने उसे धमकी भी दी। शिकायत सिडकुल चौकी पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।