उत्‍तराखंड के मैदानों में पारा 36 डिग्री के पार, चट्टान गिरने से आदि कैलास मार्ग बंद

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बने रहने से पारा तेजी से चढ़ रहा है। सूरज की तपिश बेहाल करने लगी है। मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़े दुश्वारी बढ़ा रहे हैं।

जारी किया गया यलो अलर्ट
ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। हालांकि, आज से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग बंद
पिथौरागढ़ में तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर गर्बाधार के पास चट्टान तोड़ने के लिए किए गए बारूदी विस्फोट से भारी चट्टान गिर गई। जिससे लगभग आठ से दस मीटर सड़क ध्वस्त हो चुकी है। इस कारण व्यास घाटी के सात गांव सहित चीन सीमा का संपर्क भंग हो चुका है।

आदि कैलास और ओम पर्वत का भी संपर्क भंग है। उच्च हिमालय को गए वाहन फंस गए हैं। इस समय आदि कैलास यात्रा का तीसरा दल भी उच्च हिमालय में है। मार्ग के खुलने एक दो दिन का समय लगने की संभावना है। गुंजी आदि कैलास मार्ग अभी भी बंद है।

शनिवार शाम तक दस्तक दे सकता है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।

कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 36.8, 18.4
ऊधमसिंह नगर, 36.5, 16.1
मुक्तेश्वर, 24.8, 12.2
नई टिहरी, 26.1, 14.1