गंगनहर में तीसरे दिन भी दो भाईयों की तलाश जारी, भाई को नहर में दिया था धक्का, खुद नहर में लगाई छलांग

उत्तराखंड हरिद्वार

रुड़की: पिरान कलियर के बाजू हेडी में पुलिस से छूटकर गंग नहर में कूदने वाले युवक और उसके भाई की तलाश में पुलिस ने तीसरे दिन भी गंगनहर खंगाली। अभी तक दोनों भाइयों में से किसी का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें तीन स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक आवेश और उसका छोटा भाई शोएब निवासी गांव माल्ली थाना गागलहेड़ी अपने दोस्तों के साथ 14 मई को कलियर आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर छोटे भाई शोएब ने बड़े भाई आवेश को गंगनहर में धक्का दे दिया था।

16 मई को गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम शोएब को लेकर बाजूहेडी में आई थी। जिससे कि घटनास्थल को तस्दीक किया जा सके। इसी दौरान वह पुलिस से छूटकर गंगनहर में कूद गया था।

परिवार के लोगों ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम कलियर पुलिस के साथ मिलकर दोनों भाइयों की गंग नहर में तलाश कर रही है।

गुरुवार को तीसरे दिन भी दोनों भाइयों की गंगनहर में तलाश की गई। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम तीन जगह पर डेरा डाले हुए हैं जिसमें असफनगर झाल, मोहम्मदपुर झाल तथा बाजूहेडी शामिल है।

जेल पुलिस के गोताखोर मोटर बोट के जरिए तलाश करने में जुटे है। वहीं कलियर एसओ जहांगीर अली ने बताया की दोनों भाइयों की गंगनहर में तलाश जारी है।