लैब टैक्नीशियनों ने वरिष्ठता के आधार पर भर्ती की मांग उठाई

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। मेडिकल लैब टैक्नोलाॅजिस्ट संघ ने लैब टैक्नीशियन नियमावली में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लैब टैक्नोलाॅजिस्ट को भी नर्सिंग संवर्ग की भांति वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति दी जाए। मेडिकल लैब टैक्नोलाॅजिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि राज्य में लम्बे समय से लैब टैक्नोलाॅजिस्ट नियमावली तैयार नहीं हो पाई है । जो नियमावली बन रही है उसका प्रस्ताव तैयार हुए भी सालों बीत गए हैं। उन्होंने मांब की कि इस नियमावली के प्रस्वाव में बदलाव कर लैब टैक्नीशियन की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर कराई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल काॅलेज और सरकारी अस्पतालों में लम्बे समय से टैक्नीशियन संविदा के आधार पर नियुक्त हैं। लेकिन कोई नहीं नकल रही। उन्होंने मांग की कि मेडिकल काॅलेज और अस्पतालों में खाली चल रहे पदों को विरष्ठता के आधार पर भरा जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्रस्ताव देने को निर्देश भी दिए है। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चन्द्र, प्रदेश महासचिव मयंक राणा, संगठन मंत्री अनुराग पंत व सदस्य मुकेश सजवान आदि मौजूद रहे।