गोपेश्वर। बद्री-केदार विधान सभा से दो बार विधायक रहे कुंवर सिंह नेगी का गुरुवार को निधन हो गया। कुंवर सिंह नेगी के निधन से इलाके में शोक की लहर है। परिवार भी इस दिग्गज नेता के जाने से सदमे में है।
उत्तरप्रदेश के जमाने में संयुक्त चमोली जनपद के बद्री केदार विधानसभा से वे विधायक रहे। 1980 में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और वर्ष 1981 में हेमवती नंदन बहुगुणा के साथ कांग्रेस छोड़ कर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
चुनाव में बहुगुणा को चमोली से बड़ी लीड दिलवाने में उनकी अहम भूमिका रही। बहुगुणा के अंतिम समय तक वे उनके साथ रहे और फिर वर्ष 1989 में बहुगुणा के स्वर्गवास के पश्चात कांग्रेस में शामिल हो गए। कुंवर सिंह नेगी वर्ष 1980 व 1984 में बद्री केदार विधानसभा से चुनाव जीते।
गुरुवार को कुंवर सिंह नेगी के निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है। कांग्रेस पार्टी के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।