बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में गवाही आज, दर्ज किए जाएंगे रिसार्ट कर्मी के बयान; हंगामे के आसार

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार: बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में रिसार्ट कर्मी के बयान दर्ज किए जाएंगे। इधर सुनवाई के दौरान हंगामे के आसार भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, पीड़िता के पिता ने सरकारी अधिवक्ता पर मामले को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता को बदलने की मांग की है।

वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत रिसेप्सनिस्ट की हुई थी हत्‍या
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत रिसेप्सनिस्ट की पिछले साल 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने रिसार्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तीनों जेल में हैं।

जांच के लिए एसआइटी गठित
प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की। एसआइटी ने मामले की जांच कर आरोप पत्र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दाखिल कर दिया। एसआइटी की ओर से न्यायालय में दिए गए आरोप पत्र पर 18 मार्च को सुनवाई हुई, जिसके बाद न्यायालय ने एसआएटी की ओर से लगाई गई धाराओं की विवेचना करते हुए एक धारा को हटा दिया।

अभी तक दस गवाहों की गवाही हो चुकी
28 मार्च से मामले में सीजन ट्रायल शुरू हुआ। मामले में अभी तक दस गवाहों की गवाही हो चुकी है। आज भी दो रिसार्ट कर्मियों की गवाही होनी है। इधर, पीड़िता के पिता ने विशेष लोक अभियोजन अधिकारी पर केस को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए शासन से विशेष लोक अभियोजन अधिकारी को बदलने की मांग की है।

सुनवाई के दौरान न्यायालय के बाहर प्रदर्शन होने की संभावना
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में मृतका के पिता ने सात जून तक अधिकारी न बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। शासन स्तर से अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। संभावना है कि सुनवाई के दौरान न्यायालय के बाहर प्रदर्शन हो।