हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में प्रदर्शन किया। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने प्रबंधन का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार काम का दबाव बनाया जा रहा है। संयुक्त मोर्चा के नेता आन सिंह जीना ने कहा कि एमवी एक्ट को किनारे कर दिया गया है। बिना रेस्ट के चालकों से वाहन चलाए जा रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने स्टाफ बढ़ाने, नियमानुसार डयूटी रेस्ट देने की मांग की है। कर्मचारियों ने मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।