दर्शन कर लौट रहा यूपी का श्रद्धालु मंदाकिनी नदी के तेज बहाव बहा, पुलिस खोजबीन जुटी

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहा यूपी का एक श्रद्धालु मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक यात्री का कुछ पता नहीं चल पाया है।

केदारनाथ में बीते मंगलवार को टीएफ चट्टी के नीचे ही अचानक यात्री मंदाकिनी नदी में बह गया। मिली जानकारी के अनुसार, यात्री अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी है।